रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
नवानगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी धार्मिक भावनाओं से बना दशहरा त्योहार के लिए दुर्गा शक्ति पंडाल में बिराजमान देवी दुर्गा का बिकराल रूप असत्य पर सत्य की विजय दिला रही हैं ।जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर एकता का मिसाल पेश किए है। पूजा का आयोजन सन 1965 से श्रद्धा पूर्वक होता आ रहा है. पूजा समिति के द्वारा किया जाने वाला रामलीला का यह आयोजन हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करता है. समिति में नवानगर आदर्श पूजा समिति के रामलीला पात्रों में अधिक संख्या में मुसलमान लड़के हैं. जो राम, रावण और सीता के चरित्र को मंचित करते हैं. एक प्रश्न के जवाब में नावनगर थाना प्रभारी जुनैद आलम ने कहा कि जब से मैं नावनगर थाने में पदस्थापित हूं हमारे प्रयास से जातीय भावना से उठकर कोई भी त्यौहार में दोनों समुदायों ने मिलकर एक दूसरे को मदद किया है। चाहे वह रामनवमी जुलूस हो, मुहर्रम के ताजिया जुलूस हो, या दशहरा, क्षेत्र में एकता का वरदान साबित हो रहा है ।यहां सफल त्यौहार। हालांकि असामाजिक तत्व पर कड़ी निगाह रखी जा रही है ताकि त्यौहार में कोई अप्रिय घटना ना हो ,हर पूजा पंडाल के इर्द-गिर्द सादे लिबास में पुलिस भी गस्ती कर रही है , पब्लिक से भी काफी सराहनीय सहयोग मिल रही है ,जो मैं नावनगर क्षेत्र के जनता को शुक्रगुजार हूं, इसी तरह से शांति व्यवस्था कायम रखने में हमारी सहयोग करें।
वहीं धार्मिक विचारधारा के भक्ति भाव में लीन वैष्णवी परिवार नवानगर निवासी पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार सिंह की धर्मपत्नी विद्या सिंह प्रयाग पुत्री
ने कही कि इस तरह के आयोजन से उन लोगों को सीख लेने की आवशयकता है, जो भारत माता की जय को भी धर्म से जोड़ते हैं. यहां जिस तरह से मुस्लिम भाई हिन्दू त्योहार और हिन्दू ग्रामीण मुस्लिम त्योहार को हंसी-ख़ुशी पूर्वक एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे के साथ मानते हैं.यह एक अतुलनीय उदाहरण है.नावानगर के लिए। गायत्री परिवार होने के नाते विद्या सिंह प्रयाग पुत्री ने आगे कहीं की भक्ति की अलख जगाने के लिए 24000 गायत्री जप का अनुष्ठान मैं अपने घर में करवाती हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि भगवान जन्म दिए हैं दिन काटने के लिए नहीं उस महान कार्य करने के लिए, जो भगवान को प्रिय हो। हालांकि नवानगर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए नावानगर के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह की भूमिका काफी सराहनीय देखी गई जो जगह-जगह पुजा पंडाल स्थलों पर अपना प्रतिनिधि तैयार करके श्रद्धालुओं की सेवा में लगा दिए हैं। मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं में बेबी पाठक, जय कुमार पाठक, ज्योति कुमारी, रजिया देवी ,सरस्वती देवी, नवनाथ पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार सिंह सहित अन्य श्रद्धालुओ की लंबी कतार देखी गई।
Comments are closed.