पूजा समिति में विराजमान मां दुर्गे का भव्य स्वरूप
रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
सोनबरसा। थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी धार्मिक भावनाओं से भरा दशहरा त्योहार में दुर्गा शक्ति से पंडाल में बिराजमान देवी दुर्गा का बिकराल रूप असत्य पर सत्य की विजय दिला रही हैं ।जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर एकता का मिसाल पेश
दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किया जाने वाला रामलीला का यह आयोजन हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करता है. समिति में सोनबरसा दुर्गा पूजा समिति के रामलीला पात्रों में अधिक संख्या में मुसलमान लड़के हैं. जो राम, रावण और सीता के चरित्र को मंचित करते हैं.
वहीं धार्मिक विचारधारा के भक्त संजय कुमार मिश्रा
ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन लोगों को सीख लेने की आवशयकता है, जो भारत माता की जय को भी धर्म से जोड़ते हैं. यहां जिस तरह से मुस्लिम भाई हिन्दू त्योहार और हिन्दू ग्रामीण मुस्लिम त्योहार को हंसी-ख़ुशी पूर्वक एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे के साथ मानते हैं.यह एक अतुलनीय उदाहरण है
। हालांकि सोनबरसा में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए के मुखिया प्रतिनिधि मंटू पटेल की भूमिका काफी सराहनीय देखी गई जो जगह-जगह पुजा पंडाल स्थलों पर अपना प्रतिनिधि तैयार करके श्रद्धालुओं की सेवा में लगा दिए हैं। मौके पर उपस्थित पंडाल के चेयरमैन संजय कुमार मिश्रा, सेक्रेट्री पंकज पाल और कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता तपेश्वर तिवारी के अलावे मोहम्मद गरीबू, राजेंद्र प्रसाद गुड्डू पांडे विजय तिवारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार विकास कुमार अजय कांत मिश्रा विनोद जाधव सोनू पांडे संजय कुमार राम ओमप्रकाश दिनेश शर्मा डॉक्टर मनोज प्रेम कुमार रितेश गुप्ता आदि लोग की कार्य सराहनीय देखी गई
Comments are closed.