ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

बक्सर श्मसान घाट पर पहुंचा मनावता, किया गरीब मृतक पत्नी की सहायता

50

 

रिपोर्ट निउज लाईव डेस्क

बक्सर कहा जाता है कि श्मशान घाट ज्ञान अस्थली है जहां जलती लाश को देखकर हर इंसान यही कहता है कि आज से गलत काम नहीं करेंगे, लेकिन बाहर आते ही भूल जाता है। व्यावहारिक जीवन में आकर शमशान घाट में हो रहे क्रियाकलापों को देख कर कुछ दिन तक याद रहती है फिर कलयुग की काली परछाई मानवता को विचलित कर देती है । लेकिन इसे हमेशा के लिए मानस पटल पर सदैव याद रखने के लिए जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवई टोला स्थित क्रेशन ज्योति सेवा संस्थान अनाथालय के सचिव रामराज सिंह ने दिया मानवता का संदेश ।
रविवार को संध्या कटिहार जिला के मारंग थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बिशुनपुर निवासी बेचन ऋषि , मुसहर , की मौत संदिग्ध अवस्था में कोरान सरैया थाना एरिया में हो गई थी। जिसकी पोस्टमार्टम के बाद लाश को शमशान घाट पर देखने के लिए रोते बिलखते सुधी गवा कर पहुंची थी पत्नी। पति के वियोग में गिरते आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था । जिसे समाजसेवी रामराज सिंह पहुंच कर मदद की गुहार लगाते हुए आसपास के लोगों से चंदा मांग कर ग्यारह सौ की मदद ही नहीं की बल्कि शमशान घाट पर होने वाला सभी तरह के खर्चों का भार रामराज सिंह ने उठाकर गार्जियन का फर्ज पूरा किया। एक प्रश्न के जवाब में समाजसेवी राम राज सिंह ने कहा कि श्मशान घाट से असहायों, निर्धन जो कफ़न के लिए मोहताज हो वैसे लोगों की मदद सीसी टीवी कैमरे में कैद नहीं होती बल्कि भगवान के नज़रों में सदा के लिए कैद हो जाती हैं। श्मशान घाट पर मदद सच्ची मनवाता का पहचान है। जिसका गवाही खुदा के सिवाय कोई इंसान नहीं देता हैं। किसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों, अभी तक अपना खर्च से दर्जनों अज्ञात लाश का गर्जिया बनकर अंतिम दाह संस्कार कर चुके है। इसके फअलावे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके रामराज सिंह। श्मशान घाट पर पहुंच कर मनवाता का संदेश भगवान को दे रहे हैं।
कुरान सरईया थाना प्रभारी जयप्रकाश के अनुसार बेचन ऋषि कुरान सरिया थाना क्षेत्र के ईट भट्ठा नटराज लेबर के काम करता था। मरने के बाद जिससे पहचानने से नटराज ईट भट्ठा मालिक इंकार कर दिए थे। पति के मरने की सूचना पर कटिहार से पहुंची पत्नी ईट भट्ठा से सहयोग करने की प्रार्थना की लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया, लेकिन वहीं थाना प्रभारी₹7000 का आर्थिक सहयोग कर बर्दी की साख बचाई। जानकार सूत्रों के अनुसार बेचन ऋषि डांसर का काम भी करता था ।जो बिन टोली निवासी सुरेश चौधरी और अयोध्या भारती के पार्टी में भी डांसर ग्रुप में सेवा देता था लेकिन मौके पर कोई साथ देने नहीं पहुंचा अंतिम संस्कार में श्मशान घाट। जिसका सहायता समाजसेवी रामराज सिंह ने भीख मांग कर किया असहाय की मदद की मदद करने वालों में सर्वश्री स्थानीय पोंगा पांडेय, कोरान सराय थाना प्रभारी जय प्रकाश सहित श्मशान घाट पर उपस्थित आम जन

नहीं था मृतक के पत्नी साथ कोई जेंस

कटिहार से रोते पहुंची थी बक्सर श्मशान घाट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More