बक्सर से रामराज सिहं की रिपोर्ट
किसानों का ज्वलंत मुद्दा बना मलई बराज योजना ,इन दिनों सरकारी दांव पेच में फस कर पूरी तरह से बाधित हो गई है
जिससे हजारों हजार एकड़ भूमि सिंचित होने से वंचित रह गई है।
मलई बराज योजना का निर्माण का सपना कभी पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे ने देखा था, लेकिन आज तक यह योजना सरकारी फाइलों तक सिमटकर रह गई है
जिस पर किसानों के हित में शीघ्र ही चालू करने की पहल शुरू किया जाएगा
।उक्त बातें नावानगर स्थित मलई बराज सब डिविजनल ऑफिस में क्षेत्रीय विधायक ददन पलवान ने कही एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा।
किसानों के होठों पर मुस्कान लाने के लिए नए सिरे से चालू किया जाएगा
इससे हमारे किसान खुशहाल रहेंगे इलेक्शन जीतने से पहले भी हमने मलई बराज मे काम लगवाने का पहल किया है और आज भी करेंगे
आगे उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इन दिनों मलई राजनीतिक मुद्दा बन कर रह गई है। ज्योही इलेक्शन नजदीक आता है नेताओं के जेहन में मलाई बराज कूदने लगती है।
मौके पर नवानगर थाना प्रभारी जुनैद आलम रूप सागर निवासी ईट भट्ठा मालिक ब्रिज कुमार सिंह, चमन सिंह ,शिक्षाविद रवि यादव, अशोक सिंह सहित मलई बराज के सभी कर्मी उपस्थित है
Comments are closed.