रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
केसठ प्रखंड मुख्यालय के नजदीक बना समुदायिक भवन का उद्घाटन डुमराव विधायक ददन पलवान ने सोमवार को फिता काटकर किया । वही मंच संचालन रवि यादव ने किया। इस दौरान ददन पलवान ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा कहा आगामी होने वाला लोकसभा के चुनाव के लिए ददन पलवान को वोट देने के लिए जानता कमर कस चुकी है अब जानता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है ददन पहलवान को अपना नेता मान चुकी हैं अब राजद और जगदानंद सिंह के बहकावे मे जनता आने वाली नहीं।
अगले वक्ता के रूप में मिथिलेश राय ने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता ददन पलवान हैं हम लोग इनकी हाथ को मजबूत रखेंगे । इनके के लिए वचनबद्ध है। हमारे अगर कोई वीर बहादुर नेता है तो वह ददन पलवान है। इनके सपनों को साकार करने के लिए मर मिटने के लिए तैयार हूं। अभिकर्ता शंकर यादव की ओर से विधायक निधि से बना 964300 की लागत खर्च से समुदायिक भवन में उद्घाटन से पूर्व बृहद शिव चर्चा का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों शिव के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।केसठ पश्चिम डेरा पर ग्रामीणों के लिए सामूहिक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना रहा है जहां ग्रामीण इलाके में शादी ब्याह व अन्य सामाजिक समारोह में इस समुदायिक भवन के चहल कदमी बढ़ जाती है। मौके पर मिथिलेश राय, हीरालाल यादव, अमित कुमार, शंकर यादव, अशोक यादव , सुरेश यादव , श्री भगवान यादव , रवि यादव, उपस्थित थे
Comments are closed.