रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
केसठ । प्रखंड अंतर्गत कतिकनार पंचायत के स्थानीय अद्वैत आश्रम में गुरुवार को ब्रह्मलीन स्वामी श्री श्री 1008 श्री परमेश्वरा नंद जी महाराज(परमहंस) के यादगार में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसका संचालन भूमि दाता स्वर्गीय गुप्तेश्वर सिंह के पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया । यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से की जा रही है । जिसका समापन्न आज शुक्रवारको होगा। वही संतों कि बिदाई शनिवार को करने की बात बताई गई। । संचालक प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम विगत वर्षों इस आश्रम में प्रतिवर्ष इस तिथि को होता चला आ रहा है । जिसमें इस आश्रम से जुड़े बलथुआ कुटिया सासाराम ,कुरमुरी कुटिया ,दरिहथ कुटिया , केवा कुटिया, कास्बा सलेमपुर कुटिया ,रामडीहरा कुटिया ,बउलिया कुटिया ,जमालपुर कुटिया समेत अनेकों कुटिया के संत महात्मा एवं भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिए । बता दें कि इस आश्रम के साथ और लगभग 35 कुटिया हैं । हर वर्ष सभी कुटिया से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। कार्य शुरू होने से पश्चात ही भंडारे चलना शुरू हो जाता है । 36 घन्टा चलने वाला भंडारे में लगभग 12 हजार संतों का प्रसाद ग्रहण कराया गया । जिसमें बाहर से व ग्रामीण के महिला पुरुषों ने संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम में अपना हाथ बटाते हैं । रात्रि में विधिवत भंडारे का आयोजन किया जाता है । जिसमें हजारों हजार की संख्या में दूरदराज से संत महात्मा श्रद्धालु भक्तजन आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं । वहीं रात्रि में बउलिया के संत दयानंद बाबा ,कास्बा के सत्यानंद बाबा , कुरमुरी कुटिया के महेश्वरानंद जी द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया । यहां तक कि आसपास के दुकानदारों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के दुकान भी सजाए दिखे गए । इस दौरान क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों की काफी भीड़ देखी गई । वहीं कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता प्रमोद ठाकुर, पप्पू सिंह ,संजय सिंह ,सुनील , हरेंद्र सिंह,अमर सिंह,रोहीत सिंह ,सरबिन्द कुमार ,लुटावन मज्हतो ,बिधाचल ठाकुर, राम ,अशोक कुमार गुप्ता ,श्री राम सिंह ,पवन कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि आज शुक्रवार को कार्यक्रम का समापन हो जाएगा । जिसके साथ साथ आगंतुक अतिथियों को यथा योग्य स्वागत के साथ विदाई भी की जाएगी ।
Comments are closed.