बकाया पैसे को लेकर पटना के नेउरा में सीमेंट व्यवसायी को गोलियों से भुना,चार नामजद,गोली का दो खोखा बरामद, सड़क जाम,हंगामा
किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)।मंगलवार की सुबह पटना के नेउरी गांव में एक सीमेंट व्यवसायी की हत्या बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर खगौल-नौबतपुर मार्ग को जाम किया।एएसपी दानापुर के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त करवा कर शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया है।घटना स्थल से पुलिस ने गोली का दो खाली खोखा बरामद किया है।इस मामले में मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना का कारण बकाया पैसा मांगने को लेकर बताया गया है।बताया जाता है मंगलवार की सुबह चार अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी नेउरी ट्रेडर्स के मालिक व नेउरी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पंकज शर्मा को सर और सीने में गोली मार दी थी।इस संबंध में मृतक पंकज शर्मा उर्फ झाबलु सिंह के परिजनों का कहना है कि चार की संख्या में आये अपराधियों ने उनकी हत्या की है।इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के दो भाइयों ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की है।उनके यहां मेरे बेटे का पैसा बाकी था।छह माह पहले उनलोगों ने मेरे दरवाजे पर आकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।ग्रामीणों का कहना है कि इनकी दुकान ठीक ढंग से चल रही था।जिसके कारण कुछ लोग परेशान थे।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम ने आकर जांच की है।घटना के बाद नेउरी गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण एवं परिजन पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे।वे लोग शव को एम्ब्युलेंस से उतार सड़क पर रख दिया तथा पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम किया।आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में विफल है
।जिसके कारण अपराधी बेखौफ हो कर घटना को अंजाम दे रहे है।वे लोग पटना के पुलिस कप्तान मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहे थे। दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि छानबीन की जा रही है।परिजनों के शिकायत पर आगे की कारवाई की जा रही है।पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।प्रथम दृष्टया में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।अपराधियों केे तलाश में पुलिस जुुुट गयी है।समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
Comments are closed.