फारबिसगंज- नारायण यादव
फारबिसगंज एनएच 57 आइटीआइ के समीप कंटेनर के चपेट में आने से एक व्यक्ति को मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पीके प्रवीण सदलबल उक्त घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। शव के पास एक आधार कार्ड मिला है जिसके आधार पर मृतक की पहचान पुलिस द्वारा बताया जाता है कि मृतक का नाम योग नारायण मेहता पिता देवीलाल मेहता रत्नसार वार्ड संख्या 11 सुपौल जिला के रूप में कई गई। जो फारबिसगंज के वार्ड संख्या 9 निवासी डिम्पल मेहता के पिता बताया बताया जा रहा है।
घटना सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक अपने मोटर साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था कि नरपतगंज की ओर से आ रही कंटेनर संख्या एन एल 01 क्यू 7088 के चपेट में आ गया जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। वही कंटेनर में मोटर साइकिल फंसा रहा जिसे चालक द्वारा आवर ब्रिज पर कुछ दूर घसीटा चला गया। लोगो द्वारा ट्रक का पीछा करने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़ भाग निकला। ट्रक डाक पार्सल का बताया जाता है।
Comments are closed.