बिहार न्यूज़ लाइव@अमनौर,सारण
जिनकी मा दूसरे के घर जूठन वर्तन धोने का काम करती थी,जिन्होंने खुद चाय बेचा हो,उस गरीब परिवार के बच्चा आज देश का प्रधानमंत्री बना है,जिसके कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है,जिससे सभी बिरोधी दल आहत है,एक जुटता कायम कर रहे है।उक्त बातें सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के पैतृक आवास परिसर में कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान सिवान के सांसद ओम प्रकाश यादव ने कही।उन्होंने कहा कि जाति मजहब से ऊपर उठकर देश की विकास,सुरक्षा,गरीबो के उत्थान के लिए सारण जिला से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को जितना होगा,तेल के दामो में ब्यापक बृद्धि पर उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से ऐसा नही की महंगाई चरम पर है,हर चीज के दरों को नियंत्रण में किए है इसको भी gst में लाने की बात कही।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस पर गम्भीरता पूर्वक बिचार कर रहे है,इससे क्या देश के कल्याणकारी योजना बन्द कर दी जाय,आठ करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर,बितरण किया गया,सड़को का जाल बिछाया गया है,18 से 20 घण्टा बिजली,किसानों के लिए अलग से फीडर लगाया जा रहा है,गरीब परिवार के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहद पाच पाच लाख रुपया का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है।राजस्व की उगाही जो होती है उसी से कल्याणकारी योजना देश मे चलाई जाती है,सरकार के पैकेट थोड़े भरता है,भाजपा हमेशा राष्ट्रहित की बात सोचता है,महागठबंधन अपने परिवार को बचाने के लिए एक जुट हो रहे है।पूर्व की सरकार कहा करती थी हमलोग 100 रुपया भेजते है तो लोगो के पास 15 रुपया पहुचती है,परन्तु भाजपा की सरकार में 100 रुपया के 100 रुपया आती है।उक्त मौके पर राज्य परिषद सदस्य,राकेश कुमार सिंह,मण्डल अध्यक्ष सन्तोष सिंह,ब्राइट पब्लिक स्कूल के निदेशक जितेंद्र राय,बलिराम तिवारी,अशोक यादव,राणा सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.