पूर्व मुखिया के जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा जबरन जमीन पर अबैध कब्जा करने का प्रयास किया स्थिति तनावपूर्ण ।
बखरी ब्युरो की रिपोर्ट
बेगूसराय बखरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत की पूर्व मुखिया सरोजनी भारती एवं उनके गाँव वाले के कुछ जमीन पर जबरन अबैध कब्जा करने के लिए गाँव के ही कुछ असमाजिक तत्व उनके घर के पास पहुँचकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। उनके द्वारा विरोध करने पर परिवार वालों के साथ मारपीट करने के लिए असमाजिक तत्व उतारु हो गये। और इस दौरान उनके पुत्र का सोने का चेन भी छिन लिया । पुलिस मौके पर पहुच कर असमाजिक तत्वों से लाठी डण्डा और कुल्हरि भी जब्त किया।
बखरी डी एस पी ने मामला की गम्भीरता से लेते हुए मौके पर दो तीन थाना को पुलिश प्रशासन को स्थल पर भेज कर मामले की छानवीन कर रही है। घटना स्थल पर गर्म माहौल को लेकर पुलिस शान्त कराने में जुटी है साथ ही पुलिस प्रशासन ने असमाजिक तत्व से लोहा रोड , डण्डा , कुलहारि भी जब्त कीया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जमिन तकरीबन 100 सालो से पूर्व मुखिया के परिवार वाले एवं उनके गाँव वाले के क्ब्जा ही नही ब्लीक उस पर घर भी बना है।जिसकी लगान भी सरकारी कोष मे भरी जा रही है। फिर भी वो लोग बिना कानुनी करवाई किये जमीन पर वल से चढ़ाई करने का प्रयास मे है। ग्रामीणों से जानकारी मिली है की पुलिस अगर मौके पर नही पहुचती तो आज किसी बड़े घटने का अंजाम असामाजिक तत्व दे देते।।
Comments are closed.