पूर्व प्रमुख श्री राजेंद्र प्रसाद भगत जी के श्राद्ध सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे उमड़ी भीड़। राजेंद्र प्रसाद भगत अमर रहे अमर रहे के लगे नारे
मुंगेर:-पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद भगत जी का श्राद्ध सह श्रधांजलि कार्यक्रम उनके पैतृक आवास संग्रामपुर मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने भरी भीड़ उमड़ी थी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे कई गण्यमान नेताओ के आने का शिलशिला जारी रहा। सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड की सचेतक एवं पूर्व विधायक श्री मति नीता चौधरी ने श्री भगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संसप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व स्वस्थ्य मंत्री श्री शकुनि चौधरी ने श्री भगत के परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया तथा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद भगत को अमर बताया।
श्रधांजलि कार्यक्रम मे और भी कई प्रमुख नेताओ ने शिरकत किया जीसमे पूर्व विधायक श्री गणेश पासवान,भाजपा नेता प्रणव चौधरी,श्री दिलीप रंजन एवं लोजपा के श्री मिथिलेश सिंह आदि शामिल थे।अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने देर रात तक लोगो का आना जारी रहा। रामधनी भगत महाविद्यालय मे भी शोक सभा का आयोजन किया गया था जिसमे संस्थान के प्रमुख श्री सुधांशु प्रसाद कर्ण, श्यामाकांत झा, राजीव भगत, प्रदीप भगत आदि प्रोफ़ेसर ने स्वर्गीय राजेंद्र भगत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे दिए गए योगदान के लिए उनको अमर बताया। कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र प्रसाद भगत अमर रहे अमर रहे के नारे लगते रहे। कॉलेज को उनके निधन के शोक पर तीन दिन का बंद रखा गया।
बताते चले क़ि पूर्व प्रमुख, गाँधीवादी नेता एवं प्रसिद्द शिक्षाविद स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद भगत का स्वर्गवाश 18 अकटुबर को हो गया था, उन्होंने खुद दौड़ भाग करके आज़ादी के बाद अपने क्षेत्र के लिए राजबंदेली से कई जगह को स्कूलों एवं कॉलेज मे परिवर्तित करवाया था। श्री भगत ने दंगो के समय भी अल्पसंख्यकों को सुरक्षित जगहों पर पहुचवाकर जान माल की क्षति होने से बचाया था जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया था। श्री भगत अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है,
उनके परिवार मे तीन बेटे एवं तीन बेटियां है। अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि देते हुए कई लोगो की आँखे नम थी।
Comments are closed.