पूर्वी चम्पारण:स्वच्छता शिक्षाग्रह व आवास को लेकर जिलाधिकारी का समीक्षा बैठक,आवास सहायक को लगाई फटकार
असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण):कल्याणपुर प्रखण्ड के श्री शालिक उच्चविधालय के प्रांगण मे शनिवार को शिक्षाग्रह ,स्वच्छता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डीएम रमण कुमार ने किया वही आयोजन मे आए सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया साथ ही अब जरुरी है शिक्षाग्रह की और बढना इन सब विचारो को अगर हम अपना ले तो देश को आगे बढने मे काफी समय नही लगेगा |
इसके बाद डीएम समिक्षात्मक बैठक करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समिक्षा की वही इस योजना मे शिथिल आवास सहायक को जमकर क्लास लगाई सबसे बुरी स्थिति गवंद्रा ,दिलावरपुर ,पकडीदीक्षित पंचायत के आवास सहायको को अंतिम चेतावनी देते हुए नवम्बर माह तक 40से50आवास को पूरा करने का लक्ष्य दिया नहीं तो कारवाई के लिए तैयार रहे उन्होने कहा की सूबे मे घर का नल का जल नली गली योजना सरकार की विशेष नजर है इस प्रखण्ड मे अभी तक कुछ वार्ड मे ही नल का जल पहुच सका है सरकार की योजनाओं को हर हाल मे धरातल पर पहुचना चाहिए मैं अब खुद अब गाँव मे जाकर कार्य का प्रगति देखुगा संतोषपद कार्य नहीं होने पर जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों पर कारवाई होना तय है पूरे प्रखण्ड में 3000 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य था लेकिन 89 घर ही बने है यह शर्म की बात है अब कर्मचारियों का कोई बहाना नहीं चलगेगा वही पंचायत के वार्ड के खाते की जाँच होगा साथ ही कार्य में लापरवाही करने वाले सीधे जेल जाने के लिए तैयार रहे मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश नयन अनुमण्डल पदाधिकारी संजय सिह ,बीडीओ विनीत कुमार,सीओ अश्वनी कुमार , सीडीपीओ निलम वर्मा ,प्रखण्ड शिक्षापदाधिकारी मोहन प्रसाद ,प्रमुख संगीता देवी उपप्रमुख असुतोषरंजन उर्फ नन्हे सिह ,मुखिया ,रंजीत कुमार ,विपिन सिह ,मुन्ना कुशवाहा ,बमशंकर जयसवाल ,राजन सिह आदि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे
Comments are closed.