असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण)
शारदीय नवरात्र के पावन महीना में आयोजित दस दिवशीय दूर्गा पूजा का आयोजन आगामी 08 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। जिसको लेकर स्थानीय थाना परिसर में अरक्षी अधिक्षक अनिल कुमार कि अध्यक्षता शनिवार को शांति समिति कि बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव वशील अहमद खान प्रखंड अध्यक्ष चून्नू सिंह, बच्चूलाल राय,हातिम खां,पूर्व मुखिया अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां, संजय तिवारी, सहित अन्य अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे।
Comments are closed.