असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण)
कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके परिवारवालों पर जिस तरह यजीदी हुकुमत ने जुल्म ढाया था आज भी उसकी याद ताजा होते ही आंखों से आंसू छलक जाते है। इमाम की शहादत के बाद चौथे इमाम हजरत जैनुल आब्दीन को कैदी बनाकर कर्बला से कूफा, कूफे से शाम व मदीने की गलियों में घुमाया गया यही नहीं हजरत अली की बेटी जनाबे जैनब को बेपर्दा ऊंटों पर कैदी बनाकर घुमाया गया था। आज हम सब उन्हीं का गम मनाने के लिए इकट्ठा हुए है। इस्लाम उनके कुर्बानी को कभी भुला नहीं सकता। उक्त बातें केसरिया जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना अनिसुर्रहमान चिस्ती ने कहा। वही उन्होंने कहा कि इनकी याद में चेहल्लूम पर्व को मंगलवार को मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी मोकम्मल कि गयी है। इस अवसर पर कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष सह जदयू सेवादल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वशिल अहमद खान, कलीम हैदर, मो0 मुस्तफा, मो0 नशरुद्दीन, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.