नीरज कुमार सिंह/असरफ
बिहार न्यूज लाइव@पूर्वी चंपारण (केसरिया)
केसरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहरगांवा पंचायत के तत्कालीन मुखिया लालबाबू सहनी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष भूवन पटेल ने की। शोक सभा के उपरांत जिलाध्यक्ष भूवन पटेल, सेवा दल के प्रदेश महासचिव वशील अहमद खान सहित जिला के वरिष्ठ नेता ने स्व. लालबाबू सहनी के तैल्य चित्र को माला पहनाकर कर श्रद्धा सुमन पूष्प अर्पित किया।
Related Posts
Comments are closed.