नीरज कुमार सिंह/असरफ
बिहार न्यूज लाइव@पूर्वी चम्पारण
केसरिया प्रखंड क्षेत्र के कुछ ऐसा भी गांव है, जहां अभी भी ताडी व शराब का कारोबार होता है। जैसे सुन्दरापूर, सरोत्तर, चांदपरसा, सहित अन्य पंचायतों के कस्बों में धड़ल्ले से नशीले पदार्थ शराब व ताड़ी बीक रहे हैं। लेकिन प्रशासन की नजर शायद वहां तक नहीं पहुंच रही है या इसे प्रशासनिक विफलता भी कहा जा सकता है।कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि केसरिया बाजार में भी बहुत ऐसे अवैध शराब कारोबारी है जिनकी चांदी कट रही है। वहीं उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी इलाके में लगभग शराब की अवैध ढंग से बिक्री हो रही है। देशी से लेकर विदेशी तक के शराब ऊंचे दामों और सिर्फ पहचान वाले लोगों को बेंची जाती है। हालांकि कहीं ताड़ी की आड़ में तो कही बांसवाड़ी झाड़ में,, इन सभी स्थानों पर रोक के बाद भी चोरी छिपे ताड़ी की आड़ में शराब की आये दिन बिक्री हो रही है।
Related Posts
Comments are closed.