नीरज कुमार सिंह/असरफ
बिहार न्यूज लाइव@पूर्वी चम्पारण
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य लालबाबू साहनी ने मंगलवार को पटना के इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे 70 वर्ष की आयु में नाती पोते से भारा पूरा परिवार को छोड़ दुनिया से अलविदा हो गये। गौरतलब हो कि उनका जन्म सन 1948 ई. में केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा गांव में हुआ था। उनका राजनीतिक क्षेत्र में काफी नाम था। वे केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा पंचायत के लगभग 34 वर्षो तक मुखिया रह कर क्षेत्र के जनता का सहयोग किया व सुदूर ग्रामीण इलाकों का सुदृढ़ क्षेत्र बना कर विकास किया।
Related Posts
Comments are closed.