जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सह केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा पंचायत के तत्कालीन मुखिया लालबाबू सहनी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार की शाम 07.00 बजे उनके पैतृक गांव लोहरगांवा निवास स्थान पर लाया गया। उन्हें देखने के लिए गांव सहित आसपास के लोगों का तांता लगा रहा। वहीं बूधवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के लिए ढ़ेकहां ले जाने के क्रम में स्थानीय पितांबर चौक पर इनके पार्थिव शरीर को रख कर दो मीनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
जिसमें केसरिया राजद विधायक डा. राजेश कुशवाहा, कल्याणपुर भाजपा विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, सुगौली विधायक रामचन्द्र सहनी, पूर्व विधायक सह जदयू नेता महेश्वर सिंह जदयू सेवा दल के प्रदेश महासचिव वशिल अहमद खान मनोज कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू सिंह उमेश्वर सिंह, कुणाल सहनी, सहित अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। गौरतलब हो कि इनके निधन से केसरिया प्रखंड के समुचित पार्टी कार्यकर्ता शोक व्यक्त की।
शोक व्यक्त करने वालों में समाजसेवी अभय कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शम्भू महतो, अरविंद नाथ गिरि, झूनझून पाठक, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उपप्रमुख दूष्यंत कुमार राजू, प्रमेश्वर सर्राफ, जदयू नेता अब्दूल बारी, बदरुल हक, नप अध्यक्ष रजनीश कुमार पाठक,संजय जयसवाल, पार्षद रौशन कुमार, श्याम बाबू, अजीत कुमार शाहू, प्रियेश कुमार,भाकपा यूवा नेता अतिक अहमद खां, राजेन्द्र सिंह, नेजाम खां, त्रिभुवन प्रसाद, चौरसीया ध्रूव प्रसाद, नारायण किशोर राय, गया प्रसाद, सहित अन्य नेता व गणमान्य लोग शामिल थे।
54
Share
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Comments are closed.
This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish.
AcceptRead More
Comments are closed.