बिहार न्यूज लाइव@न्युज डेस्क
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं पूर्णिया जिला के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रमंडलीय संयोजक शाहिद हुसैन ने अपने संगठन को दुरुस्त करने और रणनीति को धार में देने में लग गए हैं। आपको बताते चले कि आज गोकुल कृष्ण आश्रम काँग्रेस कार्यालय में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय संयोजक शाहिद हुसैन ने की। संगठन के मजबूती एवं संगठन विस्तार पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिसमे नए कार्यकर्ता को सम्मिलित कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। बैठक में प्रखंड के संयोजक एवं पंचायत संयोजक ने भी हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक शाहिद हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होती है, संगठन को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ना होगा।
कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी,मुकेश कुमार साह जिला संयोजक को रूपौली, भवानीपुर, बनमनखी, बी.कोठी,धमदाहा, मो०नसीम जिला संयोजक को के.नगर, श्रीनगर, जलालगढ़, कसबा, पूर्णिया पूर्व, अफरोज आलम जिला संयोजक को बैसा, आमोर बैसी, डगरूआ ये सभी जिला संयोजक अपने अपने प्रखंड एवं पंचायत के कांग्रेस समर्पित पंचायत प्रतिनिधि को चिंहित कर उसे संगठन से जोड़ें एवं हर पंचायत मे नुक्कड़ सभा कर के उनको अपने अधिकारों की जानकारी भी जानकारी दें।
श्री हुसैन ने कहा कि आज इस तरह का माहौल पैदा कर दिया गया की हमारे पंचायत प्रतिनिधि को किसी भी प्रखंड में तरजीह नहीं दी जाती है। खासकर समिति,वार्ड सदस्य, सरपंच एवं सरपंच सदस्य को बैठने तक का अनुमति नही दी जाती है। साथ ही श्री हुसैन ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अगर आप के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो आप राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रखण्ड संयोजक एवं जिला संयोजक से सम्पर्क करें आपकी समस्या जरुर हल होगा। ताकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना साकार हो सके।
Comments are closed.