ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

पूर्णिया:धमदाहा में सब्जी विक्रेता की हत्या कर तालाब में डुबाकर जलकुम्भी से ढंक दिया

195

राकेश अनंत कन्हैया

बिहार न्यूज लाइव@धमदाहा,पूर्णियां

पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शव को काली मंदिर के बगल में तालाब के पानी में देखा गया. देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जब शव को तालाब के पानी से निकाला गया तो शव की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी शिव कुमार मंडल के रूप में हुई. बताया जाता है कि शिव कुमार बिशनपुर चौक पर सब्जी बेचने का काम करता था. जो रविवार के रात्रि से ही गायब था. शव के बरामद होते ही हत्या के विरोध में मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर धमदाहा भवानीपुर स्टेट हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया. जिसके चलते करीब तीन घण्टे तक यातायात परिचालन पूरी तरह से ठप रही. सूचना मिलने पर धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारी लोगों को समझाने बुझाने की भरपूर कोशिस की.

लेकिन प्रदर्शनकारी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. मौके की नजाकत को देखते हुए धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडेय, एसडीपीओ प्रेम सागर, सर्किल इंस्पेक्टर शिवसरन साह एवं अंचलाधिकारी अमर कुमार राय घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार मंडल और पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से जाम को हटाया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियां भेजा गया. सूत्र की मानें तो इस घटना को लोग कई नजरिये से देख रहे हैं. कोई इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर कर देख रहा है, तो कोई इसे आपसी रंजिश बता रहा है. बहरहाल जो भी हो ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन मृतक के परिजनों ने धमदाहा पुलिस के समक्ष बताया कि मनोज कुमार नाम के सख्स ने शिव कुमार मंडल को शराब पिलाया था. हत्या का आरोप भी परिजनों के द्वारा मनोज कुमार पर ही लगाया गया है. हालांकि परिजनों के बयान के आधार पर धमदाहा पुलिस मनोज की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची. लेकिन तबतक मनोज अपने घर से फरार हो चुका था. परिजनों के कथनानुसार मृतक शिव कुमार मंडल रोज की तरह रविवार को भी सब्जी बेचने घर से निकला लेकिन लौट कर वापस घर नहीं आया. मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि रविवार के दिन जब देर रात तक शिव कुमार मंडल घर नहीं आया तो, वे लोग उसे ढूंढने के लिए घर से निकले. इसी बीच मृतक ने अपने किसी रिश्तेदार को फोन पर सुचना दी कि मुझे रास्ता नहीं दिख रहा है. आकर ले जाओ, इस दौरान फोन पर अन्य तीन चार लोगों की आवाजें भी सुनाई दी. लेकिन तबतक शायद किसी ने मृतक के हाथ से मोबाईल छीनकर फोन काट दिया. जिसके बाद से वो लापता हो गया.

अनहोनी की आशंका होते ही मृतक के परिजनों ने रविवार की रात से ही उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. सोमवार के दोपहर में किसी स्थानीय ग्रामीण ने जब तालाब के किनारे मृतक के चप्पल को देखा तो, उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन तालाब में आकर शव को ढूंढने लगे. जब कई लोग तालाब के पानी में घुसे तो शव को पानी से बरामद कर लिया गया. शव का पता किसी को न चल पाए इसके लिए हत्यारों ने शव को तालाब के पानी में डुबोकर उसे जलकुम्भी से ढंक दिया था. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला काफी पेचीदा है. जिसकी जांच की जा रही है, हत्यारा कोई भी हो उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More