राकेश अनंत कन्हैया
बिहार न्यूज लाइव@धमदाहा
पूर्णिया जिला के धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के वेश्म में सोमवार को दीपावली एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर अनुमण्डलस्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुमंडल के चारों प्रखंड के अधिकारी, थाना प्रभारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों ने भाग लिया. बैठक में एसडीओ राजेश्वरी पांडेय, एसडीपीओ प्रेमसागर, इंस्पेक्टर शिवशरण साह एवं धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ राजेश्वरी पांडेय ने कहा कि धमदाहा के लोग हमेशा से शांति और सौहार्द के पक्षधर रहे हैं.
यही कारण है कि यहां के लोग सभी त्योहारों को एक साथ मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं. इसलिए हमें विश्वास है कि दीपावली एवं छठ पर्व को भी सभी लोग मिलकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएंगे. एसडीओ ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करें.
सभी विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की दिशा में मजबूती के साथ अपना योगदान देने की बात कही. इस मौके पर धमदाहा बीडीओ रवि रंजन अंचलाधिकारी अमर कुमार चौधरी एवं सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचल के सीओ, जनप्रतिनिधि एवं राजनितिक दलों के कार्यकर्ता शामिल थे.
Comments are closed.