राकेश अनंत कन्हैया
बिहारज लाइव@धमदाहा,पूर्णियां
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में गहमा गहमी तेज है. प्रखण्ड मुख्यालय के हाट बाजार सभी जगहों पर सुप, डाला, नारियल, सेब, नारंगी, बध्धी आदि कतार से सजे हुए हैं. हलांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सभी छठ पर्व के वस्तुओं के मूल्य में काफी वृद्धि हुई है.फिर भी आस्था के इस महापर्व में महंगाई की चिंता को छोड़ कर पूजन सामग्री की खरीददारी जमकर कर रहे हैं. प्रखण्ड मुख्यालय के सामने में बुधवार और शनिवार को हाट लगाया जाता है. जिसमें आसपास के ग्रामीण हाट करने आते हैं. अमूमन इस हाट में पहले पांच से दस हजार लोग सामानों व सब्जी आदि की खरीददारी करने पहुंचते थे. लेकिन छठ पर्व के ठीक तीन दिन पहले शनिवार के हाट का नजारा अलग ही था. सुबह से दुकानदार अपने अपने दुकान के लिए जगह सुनिश्चित करने लगे. सुबह के दस बजते बजते समूचा हाट छठ पूजा के सामानों से सजकर तैयार हो गया. सुबह से छठ पूजा करने वाले श्रद्धालु भी पूजन सामग्री के लिए आने लगे. नजारा बिल्कुल मेला जैसा लग रहा था. चूंकि हाट में दूरदराज के ग्रामीण किसान स्वयं अपने सामानों को बेचने आते हैं. इस कारण बाजार के अपेक्षा हाट में सामान थोड़ी सस्ती कीमतों में उपलब्ध हो जाती है. इसलिये शनिवार के हाट में छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला. लोगों ने जमकर अपने अपने जरूरत के पूजन सामग्री खरीदे.
Comments are closed.