राकेश अनंत कन्हैया
बिहार न्यूज लाइव@धमदाहा,पूर्णियां
पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नंबर एक में बीते 04 नवम्बर को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसके बाद पीड़ित पक्ष धमदाहा थाना में मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार कुकरौन नंबर वन निवासी बिलो यादव की पत्नी किरण देवी के साथ गांव के ही रामविलास यादव, मुकेश यादव, मालिक यादव एवं एक अन्य तीन चार लोगों ने बच्चों की लड़ाई को लेकर बिलो यादव की पत्नी किरण देवी के साथ मारपीट करने लगा. जब किरण देवी का पति बिलो देवी अपनी पत्नी का बीच बचाव करने पहुंचा तो सभी लोगों ने बिलो यादव को भी लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया.
इसके बाद उसके पैशन प्रो बाइक बीआर11N-7274 को भी गायब कर दिया. जिसके बाद पीड़ित बिलो यादव ने उपर्युक्त सभी लोगों के खिलाफ धमदाहा थाना में मारपीट एवं छिनतई का मामला दर्ज करवाया है. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. सत्यता पाए जाने पर दोषी लोगों को बक्सा नहीं जाएगा.
Comments are closed.