संवादाता प्रमोद कुमार बलिया बेगूसराय
बलिया बेगूसराय 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मंगलवार को उर्दू मध्य विद्यालय ऊपर टोला एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर में श्याम बाबू राम जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय एवं डा. तनवीर हसन द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया ।उर्दू मध्य विद्यालय ऊपर टोला के बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं दहेज प्रथा पर नाटक का मंचन किया गया। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर में भी रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया गया। उक्त अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पति श्री सुनील शर्मा प्रतिनिधि के रूप में ,उप मुख्य पार्षद मोहम्मद जावेद अख्तर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह पूर्व प्रमुख मशकूर आलम उपेंद्र कुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बलिया सुनील कुमार बीआरपी बलिया मोहम्मद नासिर समन्वयक पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अभिनव प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमशाद जुड़ेज आलम एवं दोनों विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्य ग्रामीण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आज की तिथि में सभी शिक्षकों अभिभावकों एवं प्रधानाध्यापकों के सहयोग के कारण सरकारी विद्यालयों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है आज हमारा सरकारी विद्यालय किसी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कम से कम शाम के समय अपने अपने बच्चों को देखें की वह होमवर्क कर रहे हैं या नहीं आपके सहयोग से जिले का सरकारी विद्यालय अभूतपूर्व ऊंचाई को छू लेगा आज पूरे प्रदेश में हमारे जिला का स्थान शिक्षा के क्षेत्र में टॉप वन में है। वहीं माननीय तनवीर हसन जी ने पुस्तकालय में पुस्तक की उपलब्धता के बारे में हर संभव सहयोग देने की बात कहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा की वह हर संभव प्रयास करेंगे की सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय में पुस्तक की कमी नहीं हो। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
Comments are closed.