अमनौर:स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका पंचायत अविस्थित बिशुनपुर प्रताप गांव में शराब के साथ रंगे हाथों एक शराब धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार धंधेबाज इसी गांव के विश्वनाथ साह के पुत्र अखिलेश कुमार साह बताया जाता है।
थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि शराब बंदी के बावजूद भी चोरी छिपे धंधेबाज शराब बिक्री कर रहा था,गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि एएसआई प्रदीप मुखर्जी शहस्त्र बल के साथ दशरथ साह के घर का छपेमारी किया गया,जहाँ इनके दलान से इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के 15 बोतल के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,वही एक धंधेबाज दशरथ साह भागने में सफल रहा।पुलिस के छपेमारी से धंधेवाजो में दहसत है।
Comments are closed.