साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत समस्तीपुर पुरानी ठाकुर बारी समिति पदाधिकारी का चयन ग्रामीणों के द्वारा इंद्रदेव सिंह के अध्यक्षता में किया गया।अध्यक्ष पद पर संजय यादव ,सचिव डॉ. राम उदय शर्मा ,कोषाध्यक्ष बरुण कुमार,उपाध्यक्ष किशोर पटेल ,सदस्य पद से श्री राम सिंह ,मनोहर महतो,रामानंद साह, हेमन्त साह, लाल बहादुर पासवान ,हरेराम यादव,का चयन सर्वसम्मति से किया गया है।यह समिति ठाकुरबाड़ी के संपत्ति का देख रेख,रख ,रखाव,प्रवंधन का काम करेगा।एवं ठाकुर बड़ी जमीन या संपत्ति को अतिक्रमण से भी मुक्त करने का काम करेगी।
Comments are closed.