पियूष के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सांसद रुडी ने उप मुख्यमंत्री और बिहार पुलिस के डीजीपी से की बात
सारण, 09 अक्टूबर, 2018 । बजरंग दल के कार्यकर्ता पियूष आनंद की हत्या पर स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सांसद ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और परिजनों को दुःख की इस घड़ी में साहस से काम लेने की बात कही। इस दौरान श्री रुडी ने राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी समेत बिहार पुलिस के महानिदेशक से बात की और अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। विदित हो की कल रात आलोनी आलोनी गांव के नजदीक छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता श्री गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पियूष कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद श्री रुडी ने अपने सहयोगियों को घटनास्थल और उसके बाद सदर अस्पताल और पीड़ित के घर भेजा और अपनी संवेदना प्रकट की। इसके उपरांत सांसद ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी और बिहार पुलिस के महानीदेशक से बात की। श्री रुडी ने अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
Comments are closed.