सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।
बखरी प्रखंड के अंतर्गत परिहारा पंचायत आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ओडीएफ घोषित हुआ। 16वार्ड के पंचायत में कुल लगभग 14 सौ61 शौचालय का निर्माण किया गया। जिसमें ज्यादातर का राशि भुगतान भी कर दिया गया।वही आम सभा की अध्यक्षता कर रहे परिहारा पंचायत के मुखिया सीमा देवी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बतायी कि सिर्फ शौचालय बनाने से ही नहीं इसका उपयोग भी होना जरूरी है तभी ऑडीएफ पूर्ण माना जाएगा इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने माला एवं बुके देकर मुखिया श्री मति सीमा देवी को सम्मानित किया। वही उप प्रमुख अमित कुमार देव ने कहा कि ओडीएफ की सफलता प्राप्त करने में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, स्वच्छता ग्राही, जीविका दीदियों का सहयोग मिला। इसके लिए समूह के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं ।मौके पर डीसीएलआर बलिया सह प्रभारी राजस्व पदाधिकारी कुमार धनंजय, इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहित सैकङो ग्रामीण मौजूद थे ।
Comments are closed.