पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर एनजे ए करेंगी आंदोलन- राष्ट्रीय अध्यक्ष
मुंगेर से लाल मोहन महाराज की रिपोर्ट
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के मुंगेर पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर सफिया सराय निकट स्थित मुस्कान होटल पर रविवार को दर्जनों पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद श्री गुप्ता हलीम पुर गांव स्थित पत्रकार केएम राज के निवास पर पहुंचकर उनको जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान मुंगेर जमालपुर बरियारपुर धरहरा से आए दर्जनों पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार स ह एनजे ए के प्रदेश संरक्षक विजय आनंद ,प्रमंडलीय महासचिव सुनील कुमार गुप्ता जख्मी, मुंगेर जिला अध्यक्ष लाल मोहन महाराज ,महासचिव के एम राज ,नरेश आनंद, पुनीत सिंह, सुमित आनंद, दीपक राज, राज कुमार ,बजाज भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष किसटो सिंह इंद्र पूर्वी पंचायत के उप मुखिया राजकिशोर मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का बारी बारी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एनजे ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुंगेर जिले के ग्रामीण अंचल के हलीम पुर गांव आकर पत्रकारों से सम्मानित होकर काफी अभिभूत हुआ।
उन्होंने कहा मेरे संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बड़े आंदोलन चलाने की है। यह भी कहा कि जब पत्रकार सुरक्षित रहेंगे तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। श्री गुप्ता इस अवसर पर आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पर बिहार सरकार से लगाम लगाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिले में प्रमंडलीय पदाधिकारियों को पदोन्नति करने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही संगठन को पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए उपस्थित सभी पत्रकारों को कहा। इसके पूर्व विगत 9 नवंबर को भी मुंगेर के कंपनी गार्ड सभी वरिष्ठ पत्रकार के साथ बैठक आयोजित हुई थी जिसमें इस बात की मंथन हुई थी किस प्रकार संगठन को अन्य जिला अन्य राज्यों में विस्तार किया जाए/
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर संगठन के प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद , वरिष्ठ पत्रकार नरेश आनंद लीगल एडवाइजर अनिल भूषण एवं मुंगेर के जिला अध्यक्ष लाल मोहन महाराज, लाल रंजन पप्पू समेत कई दर्जनों पत्रकार मौजूद थे
Comments are closed.