असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण)
केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विशम्भरापूर गांव में एक विवाहित का गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकूलीया गांव के निवासी है। इस मामले को लेकर मृतक के पिता हरिहर राम ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर मृतक के पत्नी गीता देवी, सास, चचेरा ससुर व चौकिदार जगन्नाथ राम,राजेश राम, अकलू राम व मुकेश राम को आरोपित करते हुए उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरे पूत्र प्रमोद राम कि शादी दिनांक 18 मई 2018 को विशम्भरापूर गांव निवासी राजेन्द्र राम की पुत्री गीता देवी के साथ हुई थी। शादी के कुछेक दीन बाद गीता देवी के दूसरे के साथ प्रेम का मामला उभर कर सामने आया जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में झगड़ा हो गया, और वह अपने मायके चली गई। वहां जाकर हत्या की शाजीश को रच उसे अंजाम देने के नियत से मेरे पुत्र प्रमोद राम को विदागरी कराने का बहाना बना कर अपने घर बूला लिया और सभी आरोपित के सहयोग से मिलकर हत्या कर दिया। इस घटना कि पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले कि तफसीस में जूट गई है।
Comments are closed.