साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत पंचवीर पंचायत के वार्ड संखिया 12 के निवासी गुलफसा खातून ने एक लिखित आवेदन देकर अपने पति पर शराब पीकर रोज मारपीट करने के खिलाफ शराबी पति के विरुद्ध थाना में अपना जान बचाने की गुहार लगाई ।पीड़िता गुलफसा खातून ने बताया कि मेरे पति मो.खुर्शीद रोज शराब पीकर घर आते है।और बेवजह हमारे साथ मारपीट करते रहते है।पीड़िता ने बताया कि बीती रात को सराब पीकर मुझे बहुत मारा पीटा और फिर सुबह को भी गाली गलौज कर घर के पास रखे हुए ईंट से मेरे सिर पर मारकर मुझे बूरी तरह घायल कर दिया।ग्रामीणों ने शराबी खुर्शीद के ऊपर मामला दर्ज कर इस शराबी को जेल भेजने की आग्रह किया ।
Comments are closed.