पट खुलते ही माता रानी की दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, चहूं ओर होती रही मां भगवती की जय-जयकार,या देवी सर्वभूतेषु की मंत्रोचारण से गुंजयमान रहा शहर और गांव,वन देवी सहित कई मंदिरों में भजन कीर्तन
किशोर चौहान,बिहटा (पटना)।नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा और आराधना खत्म ही पूजा-पंडालों में माता रानी की दर्शन हेतु श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।या देवी सर्वभूतेषु – – -,और मां भगवती की जय-जयकार से शहर और गांव गुंजयमान होता रहा।बिहटा और मनेर में स्थापित मां दुर्गा,काली और भारत माता की अद्भुत छटा की देख नर-नारी भावविव्हल होते रहे।सभी मां की चरणों मे सिर झुका अपनी मनमांगी मुरादे पूरा करने के लिये अनुनय-विनय करते दिखे।
गांव से लेकर शहर का कोना-कोना रंग विरंगी लाइट और मनमोहक सजावट से जगमगाता दिखा।बिहटा में बाजार,नटका कुआं, गुलटेरा,पोस्टऑफिस रोड,श्रीरामपुर सूर्यमंदिर ,देवकुली,सिमरी बहपूरा,परेव,लई, कटेशर,नेउरा, ,सदिसोपुर,बिंदौल आदि तथा मनेर में बस्ती,पडाव पर,महिनावा,सादिकपुर,गोरैयास्थान,ब्यापार,शेरपुर,
खासपुर,सराय आदि पूजा पंडालों में दर्शन के के लिये लोग उमड़े रहे।पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय नजर आयी।मां विध्यवासिनी की अंश के रूप में विख्यात मां वन देवी सहित सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-पाठ एवं भजन-कीर्तन में जुटे रहे।
Comments are closed.