सुमन मिश्रा /उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
पटोरी प्रखंड के शाहपुर उण्डी पंचायत के जगदम्बा स्थान स्थित ग्राम कचहरी भवन मे गुरूवार को आगामी 4 नवम्बर को मुज्जफरपुर मे आयोजित “हल्ला बोल, दरवाजा खोल” प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी हेतु प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता मे बैठक की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा ने उक्त सम्मेलन मे अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की वही जिला प्रवक्ता जयशंकर प्रसाद सिंह ने आगामी लोकसभा की तैयारी मे कार्यकताओं को अभी से ही लग जाने को कहा । इसके अलावे बैठक को विजय कुमार गुप्ता, लखन सिंह, महेश रजक, बेबी देवी, रीना देवी आदि ने भी सम्बोधित किया । मौके पर चन्द्रशेखर साह, मो.आफताब, राम जतन पंडित, बिपिन तिवारी, सोनू कुमार, बलवंत कुमार, मुन्नी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments are closed.