सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
किसान हित मे संघ द्वारा की गई मांगो को सरकार जबतक पुरा नही करेगी संघर्ष जारी रहेगा । उक्त बातें पशुपालक किसान सेवा संघ द्वारा गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर उंडी काली स्थान परिसर मे आयोजित बैठक मे कही । उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार के साथ ही विपक्ष भी किसानो के मुद्दे पर संवेदनहीन रवैया अपना रही है । किसान सीताराम राय की अध्यक्षता एवं अभियान समिति के संयोजक डॉ.भूपेन्द्र प्रसाद यादव के संचालन मे आयोजित बैठक मे केंद्रीय स्तर पर पशुपालक किसान मंत्रालय की स्थापना, अन्य राज्यो की तरह किसानो का कर्ज माफ करने, कृषि को मनरेगा एवं पशुपालन को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने, पशुपालक किसान को प्रतिमाह 10000/- रुपये पेंशन, किसानो द्वारा किये गये उत्पादन का लाभकारी मूल्य देने, जिले के सभी प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने, कृषि ऋण वितरण करने वाले राज्य के सभी बैंक कर्मी के सम्पति की जाँच करने आदि की माँग की गई । बैठक को पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर, निरंजन ठाकुर, रामानंद राय, स्थानीय मुखिया मोहन ठाकुर, नन्दकेसरी प्रसाद आजाद, जामुन राय, रघुनाथ राय, शरदेन्दु शरद, आदि ने संबोधित किया । मौके शत्रुधन राय, पर हरिपालन राय, संजीव कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद राय, पशुपति नाथ चौधरी, रणधीर कुमार राम,रामचन्द्र चौधरी, बिपिन कुमार, दिनेश्वर राय, रामानंद राय, जगरन्नाथ राय, त्रिलोकी नाथ राय, ठाकुर प्रसाद राय, रामचन्द्र सिंह आदि दर्जनो ग्रामीण पशुपालक किसान मौजूद थे ।
Comments are closed.