सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर :स्थानीय जी0 एम0 आर0 डी0 कॉलेज मोहनपुर के गोल्डेन जुबली सभागार में एकता दिवस सह लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाया गया। संगोष्ठी का संचालन एन0 एस0 एस0 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 लक्ष्मण यादव ने किया एवं अध्यक्षता वरीय शिक्षक विभागध्यक्ष, संस्कृत विभाग,प्रो0 रामागर प्रसाद ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवं एन0 एस0 एस0 स्वमसेवको द्वारा एकता रैली निकाला गया जो कि कॉलेज गेट से चलकर पुरवारी टोला हॉस्पिटल रोड सुंदरनगर टोला होते हुए पुनः गोल्डेन जुबली हॉल पहुंचा।सभागार में दीप प्रज्वलित कर पटेल जी की प्रतिमा पर मालयार्पण कर एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस संगोष्ठी में अध्यक्षीय भाषण में प्रो० रमागर प्रसाद ने कहा लौह पुरुष सरदार व्लभभाई पटेल भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिए एवं वे देश के सच्चे राजनेता थे और वे भारत के विस्मार्क कहलाते हैं।
इस अवसर पर डॉ० संतोष कुमार,प्रो० दिनेश प्रसाद, श्री दीनानाथ साहू, श्री रामदयाल राय इत्यादि ने भी अपने विचार रखे। साथ ही सभी शिक्षक, शिक्षोक्तेर कर्मचारी,छात्र छत्राए एवं एन0 एस0 एस0 एस एस स्वमसेवको ने एकता हेतु शपथ लिया । कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने एकता का शपथ दिलाया। एस0 एस0 एस एस स्वमसेवको अभिषेक कुमार,उदय कुमार झा, अजय, रौशन, पूजा कुमारी,गूंजा कुमारी, बिंदु कुमारी इत्यादि ने स्वागत गान , राष्ट्र गान एवं भाषण में भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो० दिनेश प्रसाद ने किया।
Comments are closed.