रामराज सिंह पटना:भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।राजधानी के अगम कुआं स्थित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में शुक्रवार को संध्या वंदे मातरम फाउंडेशन के द्वारा किया गया। जिसका अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष राजन कुमार सिन्हा ने की जबकि उद्घाटन राज्यसभा सांसद आरके सिंहा व लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू श्रीमती नीरा शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।
वक्ताओं ने महान संत भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करने तथा जन जन तक पहुंचाने के लिए समाजसेवीयो को पुरस्कृत किया गया। समाज में फैले बुराइयों को मिटाने के लिए बिहार व अन्य राज्यों से आए विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा का जलवा बिखेरने वाले समाजसेवीयो के बिच भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सामान से नवाजा गया, नारी व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समाजसेवी व पूर्व बाल संरक्षण आयोग की सदस्या अपर्णा सिंह बहुरानी का नाम जैसे ही सभागार में लिया गया ।तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभागार की फिजाएं।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर बी बी सिन्हा, अनिल सुलभ, अरुण कुमार प्रसाद, विनय सिंह, संदीप चंदा, राजीव रंजन ,ममता शर्मा, सतीश कुमार, सवेता चौरसिया, डुमराव से रवि शंकर उर्फ गुड्डू राय, नीतू सिंह , आदि समाज सेवकों का भूमिका सराहनीय रही
Comments are closed.