पटना में फ्रिज और कूलर के लिये दहेज की वेदी पर चढ़ा दी गयी संजू,गला दबाकर ससुराल वालों ने मारा,सास गिरफ्तार
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना) पटना जिले के बिहटा में फ्रिज और कूलर के लिये दहेज की बलि बेदी पर चढ़ा दी गयी अंजू।ससुराल वालों ने उसकी हत्या गला दबाकर कर दी।मृतका पैनाल निवासी राकेश कुमार की पत्नी संजू कुमारी है।पुलिस ने उसके सास भगवती देवी को हिरासत में ले लिया है।जबकि उसका ससुराल वाले फरार है।इस संबंध में मृतका के पिता देवकुली निवासी राम अयोध्या राय ने बिहटा थाना में दहेज के लिये गाला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के पति राकेश कुमार ,सास भगवती देवी ,ससुर सत्यनारायण राय, देवर संजय राय तथा गोतनी को नामजद अभियुक्त बनाया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देवकुली निवासी राम अयोध्या राय अपनी पुत्री संजू कुमारी की शादी बीते पांच साल पूर्व पैनाल निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र राकेश कुमार के साथ हुई थी।शादी के बाद राकेश और उसके परिजन दहेज के लिये हमेशा संजू को प्रताड़ित करते थे।ससुराल वाले उससे फ्रिज,कूलर और सोने की सीकरी की मांग कर रहे है।उसको प्रताड़ित करने का मामला पहले नेउरा ओपी थाना में दर्ज कराया गया था।संजू के पिता का कहना है कि मंगलवार की रात उसकी मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी की तबियत खराब है आप डॉक्टर के यंहा पंहुचे।जब हमलोग चिकित्सक के यंहा पंहुचे तो संजू को छोड़कर ससुराल वाले फरार गये।उसे गंभीर हालत में हाइटेक अस्पताल दानापुर ले जाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.