किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।पटना के बिहटा प्रखंड के भगवतीपुर गांव में सोमबार की देर शाम पुरानी रंजिश में पड़ोसी की हत्या उसके घर पर चढ़ कर दी।नेउरा ओपी पुलिस ने 45 वर्षीय सुरेश वर्मा का शव अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।मृतक के परिजनों ने इस मामले में पड़ोसी विटेश्वर वर्मा को हत्या का दोषी बताया है।इस संबंध में नेउरा ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि भगवती पुर निवासी सुरेश वर्मा को उसके घर के सामने ही गोली मार दिया गया था।परिजनों का कहना है कि सुरेश वर्मा अपने दरवाजे पर बैठा था।उसी समय पड़ोसी वुटेश्वर वर्मा आया और उसे गोली मारकर चला गया।आनन -फानन सुरेश को ईलाज के लिये हाइटेक अस्पताल ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।पुलिस का कहना है कि छह माह पूर्व दोनो परिवार के बीच झगड़ा हुआ था।जिसमे आरोपी विटेश्वर का कहना था कि इसकी पत्नी से सुरेश बातचीत करता है।इस बात को लेकर दोनों में अनबन चल रहा था।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार का कहना है परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।वैसे अभी तक जो बात आयी है ,वह रंजिश का ही है।घटना के बाद भगवतीपुर गांव गमगीन हो गया है।मृतक सुरेश के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.