बिहटा में होंडा सिटी कार व रनिया तालाब में ऑटो से सैकड़ो बोतलें जब्त
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।सूबे में शराबबंदी के बाद पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलायी जा रही अभियान के बाद भी तस्कर मानने का नाम नहीं ले रहे है।इसी क्रम में बिहटा पुलिस ने होंडा सिटी कार और रनिया तालाब पुलिस ऑटो से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।इस मामले में बिहटा पुलिस ने हरियाणा के दो तस्करों सहित चार को गिरफ्तार किया है। जबकि रनिया तालाब पुलिस ने आसपास के दो प्रखंडों के तस्कर है।शनिवार की रात रनिया तालाब पुलिस ने बड़ा,छोटा 112 बोतल शराब जप्त कर छिहन्तर मनेर निवासी पप्पू कुमार और कल्याणपुर पालीगंज निवासी रितेश पांडेय को ऑटो के साथ धर दबोचा है।रविवार को बिहटा पुलिस ने अमहारा-वन देवी मार्ग पर स्थित एक तस्कर के घर पर लगी होंडा सिटी कार को अपने कब्जे में लेकर जब तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखी गयी इम्पीरियल ब्लू का करीब 350 पौवा,आधा और बोतल बरामद हुआ। इस मामले में बिहटा पुलिस ने जिन चार तस्करों को हिरासत में लिया है ,उसमें रोहतक,हरियाणा निवासी रणवीर सिंह का पुत्र कुलवीर सिंह, प्रीतम सिंह का पुत्र रविकांत तथा अमहारा निवासी स्वर्गीय रामबचन यादव के पुत्र शारदानंद यादव तथा उनका पुत्र बबलू कुमार है।पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर लिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी अमहारा गांव में उसी इलाके से हरियाणा की एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया था।ट्रक पर जलावन की लकड़ी की अंदर शराब छिपाकर रखी गयी थी।उस मामले में अमहारा का एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है।पुलिस जल्द ही इस नेटवर्क का फंडाफोड़ करेगी।
Comments are closed.