,पिटाई के बाद बाइक छोड़ भागे छेड़छाड़ करने वाले,पड़ोस टोला के दो युवकों पर मामला दर्ज,छानबीन में जुटी बिहटा पुलिस
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।शनिवार की देर शाम अंधेरा होने पर शौच के लिये निकली एक किशोरी की लाज ग्रामीणों ने बचा ली।पिटाई के बाद छेड़खनी करने वाले दो युवक अपनी बिना नंबर का बाइक छोड़ भाग गए।परिजनों के साथ पीड़ित किशोरी ने बिहटा पुलिस में मामला दर्ज करायी है।जिसमें पड़ोस टोला के दो युवक पर छेड़खानी कर जबरन बाइक पर बिठाने का मामला है।पुलिस बाइक को जब्त कर छानबीन में जुट गयी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी मुसेपुर की है।उसका कहना है जब वे लोग छेड़छाड़ कर जबरन बाइक पर बिठाना चाहा तो उसके शोर मचा दी।उसकी चिल्लाहट सुनकर गांव के लोग उन युवकों को घेरकर पकड़ लिया था।लेकिन दोनों पिटाई के बाद बाइक छोड़ भाग गए है।थानाध्यक्ष ने कहा कि मुसेपुर बांग्ला पर निवासी विनोद यादव के पुत्र बुच्चू कुमार तथा भगत सिंह के पुत्र पप्पू कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.