पटना के मनेर शरीफ में वर्षों से चली आ रही परंपरा व आपसी सौहार्द के मनेगा दुर्गा पूजा,कमेटी के सदस्यों नें बैठक में तय की मूर्ति विसर्जन एवं अखाड़ा जुलूस की रूपरेखा
किशोर चौहान
बिहटा(पटना)
गंगा,सोन,और गंडक के पवित्र संगम स्थल एवं बाबा मखदूम शाह याहिया मनेरी की धरती के रूप में देश मे मशहूर मनेरशरीफ में दुर्गा पूजा को लेकर सभी कमिटियों के सदस्यों की बैठक हुई।
जिसमें उपस्थित लोगों नें यहां वर्षो से चली रही पंरपरा और आपसी सौहार्द के साथ पूजा मनाने का संकल्प लिया।इसमें मूर्ति विसर्जन एवं अखाड़ा जुलूस की रूपरेखा तय की गयी।बताया जाता है कि पिछले 70 वषों से यहां हिन्दू और मुस्लिम एक दूसरे के पर्व को आपसी एकता और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाते आये है।पूजा से लेकर अखाड़ा जुलूस में दोनों कौम के लोग हिस्सा लेते है। देश मे तीन नदियों की संगम और मनेर शरीफ के नाम से मशहूर है।मनेर की लड्डू भी प्रशिद्ध है।बैठक में विद्याधर विनोद, उदय साह, अमोल बजाज, संजीव कुमार, रमेश कुमार, सुदामा प्रसाद, त्रविक्रम पाठक, नागेन्द्र कुमार, राजा पासवान, सोनू कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों सदस्य शामिल हुए।जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी है।
Comments are closed.