,दानापुर एसडीओ,एएसपी और उत्पाद विभाग के अधिकारी की निगरानी में हुआ विडिओग्राफी
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।मंगलवार को मनेर थाना परिसर में विनिष्ट कर जमीन में हजारों लीटर देशी-विदेशी को दफन किया गया।यह कार्य दानापुर के एसडीओ अंशुल कुमार,एएसपी अशोक मिश्रा एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी राकेश तिवारी की निगरानी में सार्वजनिक तौर विडियोग्राफी कराकर किया गया।जिसमें मनेर पुलिस द्वारा जब्त 2408•500 लीटर विदेशी शराब की बोतलों को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया,जबकि 2360•700 लीटर देशी शराब को बहाया गया है।इस संबंध में एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मनेर पुलिस द्वारा 68 मामले में जब्त 4769•200 लीटर देशी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया है।बिहार में शराबबंदी है।इसलिये इसका निर्माण,बिक्री और सेवन करने वालों पर प्रतिबंध है।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा को समाज को खोखला करने वाला इस शराब को जड़-मूल से समाप्त करने में हमें मदद करें।एसडीओ अंशुल कुमार ने आम लोगों से शराब नहीं पीने की अपील करते हुए कहा कि यह मानव के लिये हानिकारक है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में शराबबंदी कर मानव जाति पर बड़ा उपकार किया है।इससे परिवार और समाज मे शांति का माहौल है।लोग सुखी पूर्वक जीवन निर्वहन कर रहे है।इस संबंध में मनेर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की विडिओग्राफी करायी गयी है।
Comments are closed.