किशोर चौहान,बिहटा (पटना)।बुधवार को पटना जिले के नेउरा ओपी के मखदुमपुर गांव के पास पहले से धात लगाये अपराधियों ने मनरेगा कर्मी को गोली मार दी।वे अहले सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले थे।वे जैसे ही मखदुमपुर मिडिल स्कूल के पास पहूंचे,उसी समय स्कूटी लगाकर वहां खड़े दो युवक उन्हें घेरकर गोलीमार दी और बाइक पर सवार होकर भाग निकले।तत्काल उन्हें इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है।उनकी पहचान गोरिया डेरा गांव निवासी राम बालक महतो का 35 वर्षीय पुत्र सह मनरेगा कर्मी शम्भू महतो उर्फ पप्पू के रूप में की जा रही है।उन्होंने पुलिस को बताया है कि गोली मारने के बाद अपराधियों ने उनका नाम पूछा।नाम जानने के बाद वे लोग यह कहते चले गए कि गोली गलत आदमी को मार दी। नेउरा ओपी पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बतलाया बहुत जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का पटाछेप कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि गोली मारे जाने के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.