किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।पटना ग्रामीण क्षेत्र के बिहटा और मनरे प्रखंड में मवेशियों में खुरहा रोग लगने से मवेशी पालक परेशान हैं।इस से संबंध में पशुपालकों ने बताया कि बड़ी तेजी से यह रोग फैल रहा है।मवेशियों पर दवा का भी कोई असर नहीं हो रहा है।खुरहा रोग लगने से पशु बीमार हो जा रहा है। बीमारी के वजह से दूध में कमी हो जा रही है, और मवेशी कमजोर हो जा रहा है।प्रखंड के सुवरमरवा, चौरासी, हल्दी छपडा, तिलहरी, सराय, लोदीपुर, ब्रहमचारी, शेरपुर समेत नगर पंचायत के मनेर बालू पर, डुमरिया, मोहनपुर आदि तथा बिहटा के दर्जनों गांव के पशुपालक इस रोग से ज्यादा परेशान है। मनेर बालू पर के पशुपालक राज कुमार यादव, ताजपुर के पशुपालक दहाउर राम,मुकेश कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि उनके यहां जितने भी मवेशी है, सभी खुरहा रोग से ग्रसित है।इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ0 प्रिन्स ने बताया कि पूरे बिहार में यह रोग फैला हुआ है।इस रोग से प्रभावित मवेशियों को पोटैशियम परमैग्नेट की दवा दी जाती है।मवेशी वाले स्थान पर साफ सफाई एवं फिनाइल का छिड़काव जरूरी है।यह सेकेण्डरी इन्फेक्शन का ईलाज है।इस रोग का वैक्सीन पशुओं को पहले दिया जाता है ताकि रोग से बचाव हो सके।अधिकांश पशुपालकों में यह भ्रांति है कि दवा देने से दूध कम जाता है।इसलिये पशुपालक पशुओं को यह दवा नहीं देते हैं।जो पशुपालक इच्छुक होते हैं उन्हें दवा दी जाती है।
Comments are closed.