किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)। बिहटा – औरंगाबाद हाइवे पर ट्रैक्टर से कुचलकर मनेर के एक युवक की मौत हो गयी।आक्रोशित लोगों ने पतुत के पास सड़क जाम कर हंगामा किया।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कर शव को अपने कब्जे में लिया।उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना गुरुवार की दोपहर रनिया तालाब थाना के पतुत गांव के पास घटी।बताया जाता कि आजाद नगर मनेर निवासी साधु यादव का पुत्र आदित्य कुमार बालू लदी ट्रैक्टर लेकर मनेर लौट रहा था।
जिसमें अनियंत्रित ट्रैक्टर से वह सड़क पर गिर पड़ा था।जिसके बाद विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरे ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।इस सम्बन्ध में रानीतालाब थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जेब मे बालू का चालान मिला है।दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।जबकि उसका चालक फरार हो गया है।पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों के चीत्कार से मनेर का आजाद नगर गमगीन हो गया है।
Comments are closed.