पटना:सड़क पर पकड़ा गया चोर ने खोला राज, साथी के घर से पुलिस ने बरामद किया 5 जिंदा कारतूस व चुरायी गयी सामना
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।मनेर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके साथी के घर से पांच जिंदा कारतूस व चुरायी गयी सामान बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मंलवार की रात पेट्रोलिंग के लिये निकली पुलिस ने एनएच 30 पर शेरपुर में दो युवकों को संदिग्ध अवस्था मे देखा था।
पुलिस की गाड़ी रुकते ही एक युवक तो भाग गया, लेकिन बह्मचारी निवासी बलजीत राय का पुत्र रंजन कुमार को पकड़ लिया गया।जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दोनों चोरी करने के लिये निकले थे। उसने बताया कि चोरी का सामान भागने वाला उसके साथी शेरपुर निवासी कृष्णा राय का पुत्र प्रमोद कुमार के घर पर रखा हुआ है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रमोद के घर से 5 जिंदा कारतूस टीवी और बिजली के तार बरामद किया है।पुलिस फरार प्रमोद की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार रंजन से पुलिस और मामलों की खुलासा के लिये पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.