पटना:शादी का झांसा दे जीजा का नावालिग चचेरा भाई ने किया यौन शोषण,इंकार किया तो पिता संग युवती पहुची थाने,मामला दर्ज,जांच में जुटी बिहटा पुलिस
बिहटा,(पटना)।पटना जिले के बिहटा में शादी का झांसा देकर जीजा के नावालिग चचेरा भाई द्वारा साली के साथ यौन शोषण करने के का मामला प्रकाश में आया है।इस सम्बंध में तारानगर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने बिहटा पुलिस में अपने तथाकथित प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करायी है।उसका कहना है कि उसने शादी करने का वादा किया था।बुधवार को बाबा बिहटेश्वरनाथ मंदिर में उसकी शादी होनी थी,लेकिन ऐन वक्त पर उसका चचेरा जीजा और उसके परिजन शादी से इंकार कर दिये।
जिसके बाद वह न्याय के लिये पुलिस के पास आयी है।इस संबंध में उसके पिता का कहना है कि दोनों के संबंध की जानकारी उन्हें बेटी के हाथ पर उसके नाम का लिखी गोदना देखकर लगी।जब हमलोगों ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारा बात पता चला।इस संबंध में युवती का कहना है उसकी बड़ी बहन का चचेरा देवर राजपुर निवासी मुकेश वर्मा का पुत्र राकेश उसके घर शादी का कार्ड देने आया था। जिसके बाद दोनों का संबंध हो गया था।उसका गर्भपात भी हो चुका है।अब वह शादी से इंकार कर रहा है।युवती के पिता का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने राकेश के पिता से बात की तो पहले वे लोग शादी के लिये तैयार हो गए।शादी के लिये दोनों के परिजन मंदिर भी आ गए ,लेकिन मुकेश वर्मा के रिश्तेदारों ने उन्हें यह कहकर बहका दिया कि आपका बेटा नावालिग है,कानून इसकी इजाजत नहीं देता है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह का कहना है युवती के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।वैसे मामला प्रेम-प्रसंग का लगता है।युवती को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में भेजा जाएगा।न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.