पटना:शराब,जुआ व खुले शौच के खिलाफ जीविका की दीदियों नें निकाली जुलूस,पुलिस ने मुसेपुर मांझी टोला में बहाया जमीन में गाड़ कर रखी गयी 1 हजार ली० कच्चा शराब
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।सोमवार को बिहटा प्रखंड के मुसेपुर पंचायत में जीविका की दीदियों ने महिला सरपंच के साथ शराब,जुआ और खुले में शौच बंद करने के लिये जुलूस निकली।जिसके बाद मांझी टोला में शराब बनाने की सूचना पर पहुचीं बिहटा पुलिस ने जीविका दीदियों की मदद से जमीन में गाड़ कर रखी गयी करीब एक हजार से अधिक लीटर कच्चा महुआ का शराब को बहा दिया। जबकि पुलिस को देखते ही शराब बनाने वाले फरार हो गए।जीविका की दीदियों ने मांझी टोला जाकर इस कार्य से सबको अलग रहने की सलाह देते हुए जागरूक की।
इस संबंध में पंचायत की सरपंच रीता देवी,जीविका की शिवकुमारी देवी,मंजू देवी,पिंकी,वेबी देवी,रिंकी देवी ,पूनम देवी,सोहानी देवी,सलमा खातून आदि का कहना है कि मांझी टोला में बड़े पैमाने पर शराब बनाया जा रहा है।जहां शराबियों की जमघट लगी रहती है।इस रास्ते गांव की बच्चे और बच्चियां पड़ने स्कूल जाती है।जिसके पर शराबी फब्तियां कसते है।अभी हाल ही में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया गया है।वे लोग किसी कीमत पर यहां शराब निर्माण और विक्री नहीं होने देंगे।उनलोगों ने कहा कि शराब पीकर लोग जुआ भी खेलते हैं।उनलोगों ने सबको इन बुराइयों को खत्म करने तथा खुले में शौच नहीं करने की अपील की।उनके साथ जुलूस में गांव के बच्चे और बच्चियों ने भी जुलूस में हिस्सा लिया।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब की सूचना पर पुलिस ने जाकर जमीन में गाड़ कर छिपायी गयी 1 हजार लीटर से अधिक शराब को बहाकर बर्बाद कर दिया है।जबकि कारोबारी पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।
Comments are closed.