पटना:रंगदारी मामले में रिमांड पर लिया गया कई जिले का कुख्यात अपराधी पवन चौधरी, बिहटा में दर्ज है आधा दर्जन से अधिक मामला
किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)।बेउर जेल में बंद भोजपुर,पटना सहित कई जिले का कुख्यात अपराधी पवन चौधरी को बिहटा पुलिस न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर आयी है। उस पर बिहटा में दर्ज आधा दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस पूछताछ शुरू किया है।बेलाउर,उदवंतनगर भोजपर निवासी इस दुर्दांत अपराधी पर पटना,भोजपर सहित आसपास के जिले में रंगदारी,लूट,हत्या आदि के दर्जनों मामले दर्ज है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उसपर बिहटा में रैंगलर कपड़ा व्यवसायी,एक निजी विद्यालय और बिहटा के दो युवकों पर गोलीबारी करने सहित कई मामले दर्ज है।जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया कि जल्द ही दर्ज मामले का पर्दाफाश कर इसमे शामिल उसके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
Comments are closed.