किशोर चौहान, बिहटा(पटना)
दशमी को मां दुर्गा ,काली और भारत माता की मूर्ति विसर्जन को लेकर स्थानीय पुलिस -प्रशासन के अधिकारी सोन किनारे जाकर घाटों का जायजा लिया।इसमें बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद शामिल थे।इनलोगों ने सोन के पानी का जायजा लेते हुए बताया कि परेव के इलाके में पानी कम है।कुछ लोगों का कहना है कि वे लोग कोईलवर, भोजपुर के इलाके में विसर्जन के लिये जाएंगे।सीओ का कहना है कि सोन में कई प्रखंडों के लोग हजारों की संख्या में वाहनों पर मूर्ति लेकर विसर्जन के लिये आते है।जिसके लिये वहां लाइट और सुरक्षा का इंतजाम किया जाता है।उन्होंने बताया कि वुधवार को सभी पूजा समिति की सदस्यों को थाना में बुलाया गया है।जिसके बाद यह तय होगा कि वहां क्या इंतजाम करना है।उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक में सोन किनारे ,सफाई,लाइट औरआपदा मोचन बल तैनात करने का निर्णय लिया गया था।बुधवार की बैठक के बाद कुछ तय किया जायेगा।
Comments are closed.